logo

*नमस्कार🙏,* *जनपद उन्नाव के लोगों को जानने की उत्सुकता होगी आखिर कौन है सीता देवी क्या मामला है सीता देवी का……* आ

*नमस्कार🙏,*

*जनपद उन्नाव के लोगों को जानने की उत्सुकता होगी आखिर कौन है सीता देवी क्या मामला है सीता देवी का……*

आईए आपको सुनाते हैं सीता देवी की दर्द भरी दास्तान,
सीता देवी के पिता की मृत्यु कुछ वर्ष पूर्व हो गई थी, गरीब परिवार की बेटी हैं, उसके पिता के द्वारा देहांत से पूर्व अपनी संपूर्ण भूमि बिक्री कर दी गई थी लेकिन 20 वर्ग मीटर भूमि शेष बची थी।
अब सीता देवी की भूमि पर शातिर दिमाग के व्यक्ति विनीत सिंह की नजर पड़ी और विनीत सिंह ने सीता देवी को अपने जाल में फंसा लिया,और कहा कि तुम्हारी काफी जमीन बची हुई है मैं तुम्हारे नाम की वरासत दर्ज करवा देता हूं तुम मुझे अपनी जमीन 20 लाख रुपया में बेच देना,
मासूम सीता देवी उसके सब्जबाग में आ गई और जिस जमीन की वह मालिक भी नहीं थी उस भूमि का भी बैनामा विनीत सिंह को कर दिया, उस पर विनीत सिंह के द्वारा बिना पैसा दिए चेक नंबर डालकर बैनामा करा लिया गया,
और सीता देवी को चेक दे दी,
और जब सीता देवी ने चेक को अपने खाते में लगाया तो वह चेक बाउंस हो गई, क्योंकि विनीत सिंह के खाते में तो पैसा ही नहीं था और फिर__
सीता देवी के द्वारा बार-बार पैसे मांगने पर विनीत सिंह उसको गंदी-गंदी गालियां देता और उसको आए दिन भगाने लगा फिर भी सीता देवी बार-बार अपने पैसे के लिए दौड़ रही थी तो *विनीत सिंह अभद्रता पर उतारू हो गया उसके साथ शारीरिक शोषण करने का भी प्रयास करने लगा,* और सीता देवी पर दबाव बनाने लगा न मानने पर सीता देवी को फर्जी फसाने की धमकी देने लगा,
आखिर विनीत सिंह ने पुलिस से शाठ/गांठ करके दिनांक 03/02/ 2023 को___
मुकदमा अपराध संख्या_0055 धारा 406 ,420 ,504 में गंगाघाट कोतवाली में एक फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया,
और जब सीता देवी को इस फर्जी मुकदमे के बारे में जानकारी हुई तो वह उन्नाव के ईमानदार पुलिस अधीक्षक के पास गई और अपनी पूर्ण कहानी बताई तो पुलिस अधीक्षक महोदय ने पूरे मामले की जांच करवाई,
और जिस जांच में यह निकला की सीता देवी निर्दोष है और कप्तान साहब ने आदेश दिया कि यह मुकदमा खत्म किया जाए,
और साथ में जाल-साज विनीत सिंह और उसके साथियों पर गंभीर धाराओं में 02/11/2023 को गंगाघाट कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया,
दिनांक_02 /11/2023
मुकदमा अपराध संख्या_0652
1_विनीत सिंहS/Oयशवंत सिंह 2_अयोध्या प्रसादS/Oमहादेव
3_चरण सिंहS/Oअमृतलाल
4_उत्तम कुमार वर्माS/Oधनीराम
5_विपिन कुमारS/Oविजय
6_श्रीपालS/Oकिशन पाल
पर_धारा_ 420,467,468,471,506
जो कि निम्न है,
इसके बाद भी भू माफिया विनीत सिंह ने जो फर्जी बैनामा इसने सीता देवी से कराया था, उसके आधार पर 02/01/2024 को राजेश शुक्ला की जमीन पर बाउंड्री वॉल कर कब्जा कर लिया और उनके द्वारा विरोध करने पर रात में स्वयं बाउंड्री वॉल गिराकर दिनांक 30/01/2024 को राजेश शुक्ला पर गंभीर धाराओं में पुलिस की शॉठ/गाठ से एक फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया, जिसकी अपराध संख्या_0041 है।
कर्मठ पुलिस अधीक्षक जी को पीड़ित राजेश शुक्ला के द्वारा आपबीती बताई गई, तो पुलिस अधीक्षक जी के द्वारा जांच कराई गई तो यह लोग भी दोषी नहीं पाए गए,
अब पुलिस अधीक्षक के द्वारा इस मामले को संज्ञान में ले लिया गया है,
अब पीड़ित राजेश शुक्ला के प्रार्थना पत्र पर जाल-साज फरेबी भूमाफिया विनीत सिंह पर जल्द कार्रवाई होगी,
सोशल मीडिया पर यह मामला कई दिनों से चल रहा था, इसलिए इस मामले की तह तक जाना पड़ा जो कि सच्चाई आपके सामने है,
अब एक बात निकाल कर सभी के सामने आ रही है, क्या सीता ही हर बार अग्नि परीक्षा देगी क्या वह हर बार बनवास जाएगी और रावण रूपी विनीत सिंह क्या कानून से लगातार खेलता रहेगा क्या सलाखों के पीछे नहीं भेजा जाएगा…
सीता देवी कल भी निर्दोष थी, और आज भी निर्दोष है।

0
0 views